कासगंज। अमांपुर थाना पुलिस ने अवैध पशु कटान के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पशु कटान में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू, रस्सी और कुल्हाड़ी जैसे उपकरण बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें, क्षेत्राधिकारी सहावर साहिदा नसरीन ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मोहल्ला ददवारा में अवैध पशु कटान की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस ने पशु काटते हुए 14 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना की जानकारी कस्बे में फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को देखते हुए एएसपी राजेश भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज