खबर पल पल की

April 30, 2025 4:23 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 4:23 pm

वन नेशन वन इलेक्शन अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन हुई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीबीनगर। भाजपा कार्यालय पर वन नेशन वन इलेक्शन अभियान को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में जिला समन्वयक डीके शर्मा जिला सह समन्वयक शंभू सिंह राघव के मार्गदर्शन में महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में इस अभियान से संबंधित आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। अभियान के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रमों को तय किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए उन कार्यक्रमों के संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त कर सूचीबद्ध तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन यह देश का अभियान है। जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर इस संबंध में आमजन की राय लें और बताएं कि यह देश के लिए कितना उपयोगी है। आगामी कार्यक्रमों में सभी संयोजक और सहसंयोजक अपने कार्यक्रमों की चिंता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

जिला समन्वयक डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन देश की जरूरत है। हमारे देश में संविधान के तहत लोकसभा, राज्यों में विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकायों के चुनाव होते हैं। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय चुनाव होते हैं, जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ वित्तीय खर्च होता है और बार-बार आचार संहिता लगने के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन से समय की बचत के साथ साथ मेन पॉवर भी कम लगेगा, वित्तीय बोझ भी कम होगा। साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। इसलिए इसे अभियान बनाकर आमजन के बीच जाएं। जनप्रतिनिधि एवं अभियान के अंतर्गत आने वाले सभी श्रेणी के अनुसार कार्यक्रमों में अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों के माध्यम से सार्थक चर्चा करवाएं, जिससे इसकी अच्छाइयों के बारे में जनता को पता चल सके।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अभियान को प्रभावी बनाने के सुझाव
दिए।

इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शशि शर्मा , महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी कल्पना वर्मा ,युवा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह, (केपी ),भाजपा नेता अभिनव वर्मा ,इंद्र मोहन लोधी आदि उपस्थित रहे।

 

Vishal Gupta
Author: Vishal Gupta

संवाददाता बीबीनगर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!