स्याना। बुधवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। खेल प्रतियोगिता में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता पैदा होती है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी हैं। इससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। इस दौरान खो खो, वालीबॉल, हडल रेस, अंब्रेला रेस, रिंग द जंप, पास द अंडर चेयर, पिक द कॉर्न व गार्ड लैंड रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खो खो प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने जीत दर्ज की। वालीबॉल प्रतियोगिता में भगत हाउस, टैगोर हाउस, बॉस हाउस व गांधी हाउस के छात्रों ने प्रतिभाग किया। पहले मुकाबले में टैगोर हाउस ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में भगत हाउस ने जीत दर्ज की। स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने विजेताओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। खेल शिक्षक कुलदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कमल सिंह, शिवानी गुलाटी, कीर्ति शर्मा, बलविंदर सिंह व राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times