स्याना। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने महिला आबकारी निरीक्षक से अभद्रता करने व निर्धारित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर दुकान का संचालन करने पर शराब की दुकान संचालक की दुकान को सील किया है। मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार व एसडीएम गजेंद्र सिंह ने टीम के साथ नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड के निकट शराब की दुकान पर पहुंचकर टीम ने शराब की दुकान को सील किया। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर की कंपोजिट क शराब दुकान संचालक विपिन शर्मा द्वारा निर्धारित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर अवैध रूप से शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा था। बीते दो अप्रैल को स्याना महिला आबकारी निरीक्षक नीरज राजौरिया ने निरीक्षण के दौरान शराब दुकान संचालक से आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर दुकान संचालन के निर्देश दिए थे। इसी दौरान दुकान संचालक विपिन शर्मा व मनोज शर्मा ने दो अन्य लोगों के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए आबकारी निरीक्षक के साथ अभद्रता की व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नौकरी से निकलवाने व जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी शराब दुकान संचालक की दुकान को सील कर दिया है। इस दौरान सीओ प्रखर पांडे, आबकारी निरीक्षक नीरज राजौरिया, विचित्र कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times