स्याना। नगर की सीएचसी में टीबी मुक्त हुई नौ ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह ग्राम पंचायतें पंचायती राज और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीबी मुक्त हुई।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत बृहस्पतिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार ने नौ ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया है, उनका टीम गठित कर सत्यापन कराया गया था। शासन से निर्धारित मानकों पर ग्राम पंचायतों की जांच की गई थी। इस दौरान डॉ विनीत त्यागी, डॉ हिमांशु वर्मा, बीएस पंवार व विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times