बीबीनगर। गांव सैदपुर में देवी जागरण में गए एक युवक का शव बाल्मिकी मंदिर के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अरुण (42) पुत्र चत्रसिंह के रूप में कर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आवश्यक कारवाई करते हुए शव पीएम को भेजा है।
बीबीनगर के गांव सैदपुर में रविवार सुबह ग्रामीण अरुण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाल्मिकी मंदिर के पास मिला। बताया जाता है कि अरुण बीती रात अपने साथियों के साथ गांव में ही देवी जागरण में शामिल होने गया था। सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि मृतक अरुण नशे का आदी था। मृतक के भाई ने सूचना दर्ज कराई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर