–पीड़ित न्याय पाने को एक सप्ताह से लगा रहा थाने के चक्कर
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। थाना बाबूगढ़ स्थित एक मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व सुबह सवेरे एक दबंग सिपाही के द्वारा किराए पर रह रहे गरीब पति पत्नी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पुरुष एक आदमी के घर के दरवाजे पर खड़े हैं। इसी दौरान एक युवक घर के बाहर खड़े युवक को लात घूंसो से मारना शुरू कर देता है। पिटाई के दौरान बचाने आई महिला को भी बेरहमी से पीटा जाता है। उक्त वीडियो थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित मोहल्ला संस्कार बिहार का बताया जा रहा है।
पीड़ित के अनुसार एक पवन नामक सिपाही जोकि जनपद में ही किसी जगह तैनात है, किसी कारणवश उससे ईर्ष्या रखते हुए करीब एक सप्ताह पूर्व उसके घर सुबह सवेरे आ धमका। जब वह अपने परिवार के साथ चाय पी रहे थे तो सिपाही पवन ने पीड़ित के घर के बाहर खड़े होकर गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू की, जिसका विरोध किया गया तो सिपाही ने पीड़ित सोनू को पीटना शुरू कर दिया। सोनू को बचाने आई उसकी पत्नी सरिता को भी दबंग सिपाही ने जमकर पीटा। बीच बचाव में आए आज पड़ोस वालों ने किसी तरह सोनू एवं सरिता को बचाया। तत्पश्चात पवन गंदी-गंदी गाली देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने जैसे तैसे अपने आप को संभालते हुए डायल 112 पर मारपीट की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने अपने स्तर पर कार्यवाही नहीं होने की बात कहते हुए पीड़ित को थाने के लिए टरका दिया।
पीड़ित ने एक तहरीर लिखकर बाबूगढ़ थाने में दी। जहां से एक दरोगा जी बुलेट पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और फोटो एवं वीडियोग्राफी करके कार्यवाही का आश्वासन देकर चले गए। परंतु एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका है। पीड़ित के अनुसार न तो उसकी कोई शिकायत दर्ज की गई है न ही उसे कोई सुरक्षा का आश्वासन मिला है। वहीं, दबंग सिपाही शिकायत करने पर दोबारा से गंभीर रूप से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। गरीब परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार ने मीडिया एवं पुलिस विभाग से न्याय की दिलाने की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि बाबूगढ़ थाना प्रभारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एवं जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह उक्त मामले पर क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं। क्या पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, क्या दबंग सिपाही पर कोई विभागीय कार्यवाही की जाएगी, क्या डायल 112 केवल आमजन मानस पर ही कार्यवाही करने के लिए बनी है। सवाल बहुत हैं जवाब का शायद इंतजार अभी बाकी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times