–कब्जे से 40 हजार 200 रुपये नकदी, एक मोबाइल बरामद
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोह जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले महिला सहित दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगदी मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दोताई के रहने वाले एक कारोबारी कासिम पुत्र शराफत ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। तहरीर में बताया गया था कि उसके साथ एक महिला ने मोह जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध स्थापित किए। वहीं, एक अश्लील वीडियो भी बना ली। जिसको वायरल करने की धमकी देते हुए एवं पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। उपरोक्त वीडियो डिलीट करने की एवज में आरोपी के द्वारा पीड़ित से 2 लाख रुपए की मांग की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जिसमें एक महिला आसिया पत्नी इमरान निवासी बामनखेड़ी अमरोहा एवं एक पुरुष जाहिद पुत्र मुन्ने निवासी मोहल्ला आदर्शनगर गढ़मुक्तेश्वर की संलिप्ता सामने आई, जिन्हें बुधवार शाम को मेरठ रोड दोताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला कारोबारी या पैसे वालों को टारगेट करके उनसे नजदीकी बढ़ाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। वहीं, उनका अश्लील वीडियो भी बना लेती, तत्पश्चात वीडियो के आधार पर व्यापारी को ब्लैकमेल किया जाता था। जिसमें वीडियो डिलीट करने, एवं कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की एवज में मोटी रकम की मांग की जाती थी। इसी प्रकार उक्त व्यापारी से भी 2 लाख की मांग की गई थी। जिसमें उसने 40 हजार रूपये आरोपी महिला को दे दिए थे। वहीं, पकड़े गए पुरुष बीच में मीडियेटर का कार्य करता था उसको भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्य किए हैं। जिनकी पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। प्रकरण में अन्य तथ्यों पर भी जांच जारी है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times