–हिंदू संगठनों में उबाल थाना का किया घेराव
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी पर परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। इस दौरान गैंगरेप की जानकारी हिंदू संगठनों को मिलने पर कई हिंदू संगठन भी थाने पर आ गए। मामला सोमवार रात्रि का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार वाल्मीकि समाज की एक नाबालिग किशोरी घर से बाजार सामान लेने गई थी। जिसको मुस्लिम समाज के युवकों ने बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर एक स्कूल के पीछे ले गए। जहां दो मुस्लिम युवकों ने नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। किशोरी बेहोश हो गई। होश आने पर नाबालिग किशोरी बदहवास हालत में अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को उसके साथ घटित घटना की जानकारी दी। जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन निकल गई। परिजन आनन फानन में आस पड़ोस में जानकारी देते हुए किशोरी को लेकर थाने पहुंचे जहां उन्होंने लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इसी दौरान कई हिंदू संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सोमवार रात्रि में ही थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। धौलाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण को अस्पताल भेजा। गैंगरेप की घटना की खबर पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी थाना धौलाना पहुंचे। उन्होंने हिंदू संगठनों से वार्तालाप कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
वहीं, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार दोपहर को एक आरोपी जिसका नाम नदीम पुत्र अनीस मोहल्ला धोबीवाडा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने वीडियो व्यक्तव्य जारी करके बताया कि एक वाल्मीकि समाज की नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी एवं नाबालिग किशोरी की पूर्व में जान पहचान थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी पुलिस हिरासत में है। एक अन्य की तलाश जारी है। मामला दो समुदाय से जुड़े होने के कारण भारी पुलिस बल लगाया गया है। आगामी त्यौहारों को मद्देनजर कोई भी घटना दुर्घटना एवं बवाल नहीं होने दिया जाएगा। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times