–आरोपी ने जेल से जमानत पर रिहा होकर दिया वारदात को अंजाम
औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी ने जेल से जमानत पर रिहा होते ही जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए है।
बता दे कि एक गांव निवासी 34 वर्षीय महिला के साथ बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने मारपीट कर धोखाधड़ी करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।जिसमे पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है और उसने आते ही दुष्कर्म पीड़िता को फैसला वापस न लेने पर फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।फैसला न करने से बौखलाकर आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है।
…………………
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
रिजुल कुमार, एएसपी

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times