स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित सड़क यातायात के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने की, जिन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि युवा पीढ़ी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की सलाह दी।
स्वयं सेविकाओं ने किया नाट्य प्रस्तुति और जागरूकता रैली का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेविकाओं ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें हेलमेट न पहनने, यातायात सिग्नल तोड़ने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के दुष्परिणामों को दर्शाया गया। इसके अलावा, छात्राओं ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें “सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा” और “नियमों का करें सम्मान, दुर्घटनाओं से बचें” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
समाप्ति समारोह और संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयं सेविकाओं और उपस्थित छात्रों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर सभी ने स्वयं सेविकाओं के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times