अनियंत्रित ट्रॉली पलटने से ग्रामीण की मौत
स्याना। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव करौठी के समीप सरिया लदी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वही सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसील क्षेत्र के गांव धुमेड़ा निवासी किरनपाल उम्र 50 वर्ष नगर से ट्रैक्टर ट्राली में सरिया लदवाकर अपने गांव जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के गांव करौठी के समीप ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें किरनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर