
स्याना। शनिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों की ऊर्जा समस्याओं को लेकर नगर के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। भाकियू युवा तहसील अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र की बिजली लाइनें जर्जर हालत में है जबकि बिजली कर्मचारी द्वारा विद्युत चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान कर जबरन अवैध वसूली की जा रही है, वहीं किसानों को नलकूप के नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भाकियू बड़ा आंदोलन को मजबूर होगी। इस दौरान नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह व ओमप्रकाश सहित दर्जनों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर