स्याना। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। भक्तों ने भगवान शिव को जल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग व शहद आदि अर्पण किए। सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन है। वह भी सावन का सोमवार हो तो आस्था दोगुनी हो जाती है। सुबह से शाम तक मंदिरों में ओम नम शिवाय व हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शहर के प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर, बांकेलाल मंदिर, हरमिलाप मन्दिर, जट्टा वाला मन्दिर, सहित क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों में दिन में भी भक्तों का तांता लगा रहा। भीड़ संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद भी भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। हर कोई लोटे में जल लेकर भगवान को अर्पित करने के लिए लालायित दिखा। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की। वही, नगर के गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाईवे मार्ग पर भंडारों का आयोजन हुआ। वही, नगर में यूनियन बैंक के समीप विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने भंडारे का शुभारंभ किया। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि गरीबो व असहाय लोगो की मदद करना एक पुण्य काम हैं। विधायक को व्यापारी पंकज अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह के रूप में भगवा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान लक्ष्य अग्रवाल, उदित सिंघल, रमेशचंद अग्रवाल, डॉ इरफान, सुनील कुमार व विजय लोधी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times