
स्याना। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगर के बुगरासी चौराहे पर एकत्रित होकर बांग्लादेश का पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ दिलीप कुमार सिंह को सौंपा। विश्व हिंदू महासंघ किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विपिन प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू बहन बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा है जिससे हिंदू बांग्लादेश से पलायन को मजबूर है। हिन्दू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष ललित लोधी ने कहा कि हिंदुओ व मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान हरेंद्र प्रजापति, धन सिंह प्रजापति, नितिन लोधी व भोला लोधी आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर