पुलिस गिरफ्त में शातिर वाहन चोर व बरामद समान
कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में 03 शातिर वाहन चोर पकड़ लिए गए। टीम ने बन्टी पुत्र दूरन सिंह नि0 ग्राम बमनपुरा थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज, आरिफ पुत्र दौलत शेर निवासी ग्राम शहबाजपुर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज तथा प्रमोद पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम अजीतनगर थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से चोरी की गयी 09 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद चोरी का मोबाइल फोन, 09 अदद मो0सा0 चाबियां एवं 780 रुपये बरामद हुए है ।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर