खबर पल पल की

July 2, 2025 2:58 am

खबर पल पल की

July 2, 2025 2:58 am

कैंटर लूट की घटना का सफल अनावरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–अपने साथ घटना कराने वाला कैंटर मालिक व चालक अपने अन्य तीन साथियों सहित गिरफ्तार।

–कब्जे से लूटा गया कैंटर दो सौ छ्त्तीस बोरे लहसुन (वजन करीब ग्यारह टन) सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा बरामद।

बुलन्दशहर। अरनिया पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ईशनपुर फ्लाईओवर के नीचे से लूट की घटना कारित करने वाले चार अभियुक्तों नईम पुत्र नाशिर निवासी हावल थाना पिलखुवा थाना हापुड़, सलमान पुत्र ईशहक निवासी मादापुर थाना पिलखुवा हापुड़, शहरियाब पुत्र अफसर अली निवासी मादापुर थाना पिलखुवा हापुड़ और असलम पुत्र हकीकत निवासी वीरमपुर थाना सिम्भावली हापुड को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कैंटर दो सौ छ्त्तीस बोरे लहसुन (वजन करीब ग्यारह टन), घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असलहा बरामद किया गया है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर लहसुन से भरा एक कैंटर लूटने की घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया में मुकदमा पंजीकृत हैं।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

1
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!