बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में डीएम के आदेश पर समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक रहेगा। बुलंदशहर जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में पड़ रही अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निदेशों के क्रम में सभी विद्यालय आगामी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times