स्याना। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा विद्युतकर्मियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर नवंबर माह का वेतन दिलाने की मांग की। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के खंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्यागी ने कहा कि प्रबंध निदेशक द्वारा कर्मचारियों को हर माह एक तारीख को वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक भी नवंबर माह का वेतन नहीं दिया गया है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वेतन देने में आनाकानी की जा रही है। अगर जल्द ही वेतन नहीं दिलाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान काफ़ी संख्या में विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times