कासगंज। मेला मार्ग आशीष एवं मोक्षदा एकादशी के अवसर पर तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में श्याम वराह की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु व साधु संत उपस्थित रहे। श्याम वराह की भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ हरि की पैड़ी कुंड स्थित श्याम वराह मंदिर से किया गया। शोभायात्रा चंदन चैक, लहरा रोड, रामसिंहपुरा, रोडवेज बस स्टैंड व सोरों कुंड होते हुए शोभायात्रा का समापन श्याम वराह मंदिर पर किया गया। शोभा यात्रा में जगह-जगह भगवान श्याम वराह की आरती उतारी गई। शोभायात्रा में दिल्ली वृंदावन मथुरा आदि प्रदेशों से आए गौडीय मठ समुदाय के संतों ने भजन कीर्तन कर शोभा यात्रा में भाग लिया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर
1 thought on “मोक्षदा एकादशी के अवसर पर निकाली गई श्याम वराह की शोभायात्रा”
👌