खबर पल पल की

May 1, 2025 2:48 pm

खबर पल पल की

May 1, 2025 2:48 pm

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

कासगंज। पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट कर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं होते देख मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और मृतक के शव को गांव में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मृतक के शव को एसपी कार्यालय लेकर जा रहे थे। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को रोक लिया। जिससे पुलिस व ग्रामीणों में जमकर नोक झोक हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिसबल मौके पर जा पहुंचा, वहीं जानकारी पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया और तब जाकर परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के करनपुर गांव में 36 वर्षीय युवक अजय की शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले अवनीश नाम के व्यक्ति ने अजय को कॉल करके गांव के बाहर ठेके पर बुलाया था। फिर अवनीश ने अजय के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट में अजय के चोट आई। जब अजय अपने घर पहुंचा तो उसे खून की उल्टी हुई। परिजन अजय को पटियाली सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं, युवक का शव पीएम के बाद गांव पहुंचा तो पुलिस द्वारा तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं होते देख मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे और मृतक के शव को गांव में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मृतक के शव को एसपी कार्यालय लेकर जा रहे थे। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को रोक लिया। जिससे पुलिस व ग्रामीणों में जमकर नोक झोक हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिसबल मौके पर जा पहुंचा, वहीं सूचना पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया और तब जाकर परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार किया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस तहरीर के बाद भी आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नही कर रही है और पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। वहीं एएसपी राजेश भारती ने बताया कि युवक की मौत हार्ड अटैक से हुई थी। परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता दी है। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट है और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!