खबर पल पल की

May 1, 2025 9:33 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 9:33 am

ऑटो चालकों ने एआरटीओ के खिलाफ किया प्रदर्शनः टैक्सी फिटनेस नहीं बनाने पर डीएम को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। कासगंज में ऑटो चालकों ने मंगलवार को नगर के 12 पत्थर मैदान पर एआरटीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों का आरोप है कि एआरटीओ आरपी मिश्रा व जिला पूर्ति अधिकारी आए दिन चालकों को परेशान करते हैं। जिले में एलपीजी पास रजिस्ट्रेशन के ऑटो की फिटनेस नहीं बना रहे हैं। प्रदर्शन के बाद ऑटो चालकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी मेधा रुपम को सौंपा।

कासगंज के बाराह पत्थर मैदान पर शहर में ऑटो चालकों ने ARTO और DSO के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ऑटो चालकों ने ऑटो की फिटनेस बनाने के नाम पर ARTO पर परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं, सभी ऑटो चालकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले की डीएम मेधा रुपम को समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेने के बाद डीएम ने ऑटो चालकों को उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। आरटीओ आरपी मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालक का रजिस्ट्रेशन उस समय हुआ था जब कासगंज में सीएनजी पेट्रोल पंप नहीं था। इनका ऑटो एलजी पास है। चूंकि जनपद में कोई एलपीजी पेट्रोल पंप नहीं है। इसलिए ऑटो चालक अवैध रूप से एलपीजी गैस भर रहे हैं। जिससे कोई भी हादसा होने की संभावना रहती है। इसके चलते उनके ऑटो को फिटनेस नहीं की जा रही है। ऑटो चालक अगर पेट्रोल से ऑटो चलते हैं, तो उनकी फिटनेस की जाएगी।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!