कासगंज: जनपद के थाना सहावर की पुलिस ने आज दिनांक 8 अक्टूबर को दो अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ।
19 सितंबर को मिर्जा शाकिव वेग पुत्र मिर्जा अब्दुल जब्बार वेग जो मोहल्ला मुगल थाना सहावर के यहां रात्रि में मोटरपार्ट्स की दुकान में चोरी हो गई थी, जिसमें दुकान का समान और चालीस हजार रुपए चोरी हुए थे। उसने सहावर थाना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर करवाई शुरू की। वहीं 05 अक्टूबर को विजेंद्र शाहू पुत्र हरिप्रशाद जो सहावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बौंदर का निवासी है। उसके यहां से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ा ई रिक्शा चोरी हो गया। उसने सहावर थाना में तहरीर दी है। सूचना के आधार पर पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कर उसमें भी कार्रवाई करना शुरू किया।
पुलिस द्वारा गठित टीम ने चोरों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 8 अक्टूबर को 02 लोगों को शहवाज उर्फ भूरा और शाकिर हसन को अमापुर रोड खतौली नहर पुल से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का ई रिक्शा व चोरी किए रुपए में से 1600 रुपए बरामद किए है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर