कासगंज: जनपद के पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं सहायक उपकरणों हेतु अर्ह बच्चों को चिन्हित किया गया। उक्त कैंप में जनपद के कुशल डॉक्टर एवं साइट सेवर्स इंडिया के अधिकारी व कर्मचारियों ने विभिन्न स्कूलों से आए दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। जिला चिकित्सालय से आए नेत्र सर्जन डॉ ग्यास खान, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोहिताश कुमार, सीएचसी पटियाली के नेत्र चिकित्सक डॉ आकाश यादव ने परीक्षण कर बच्चों को दिव्यांग अर्हता हेतु चिन्हित किया। कैंप में करीब 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 25 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु अर्ह पाया गया। कैंप में मुंबई से आई साइट सेवर्स इंडिया की अधिकारी श्रद्धा मेहता एवं राज्य प्रोग्राम प्रमुख प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि इस कैंप में चिन्हित बच्चों को योजनांतर्गत शासन से निशुल्क सहायता एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों में छोटी उम्र में ही मोतियाबिंद पाया गया है। ऐसे बच्चों को वृंदावन स्थित श्रॉफ चेरिटेबल आई हॉस्पिटल में निशुल्क उपचार हेतु भेजा जाता है।इस दौरान सहायक कर्मचारी सुशील कुमार, जिला समावेशी शिक्षा दिलीप चौरसिया, सौरभ दुबे, आनंद कुमार, विशिष्ट अध्यापक गीतम सिंह, राजीव कुमार शाक्य, अमरदीप, कुलदीप, अजय पांडे, योगेश पांडे, मुकेश कुमार, विश्वेश्वर सिंह राजपूत, सुशील कुमार एवं सुशील कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर