। दिनांक 27.07.2024 को आवेदिका श्रीमती ज्योति वर्मा पत्नी रविन्द्र कुमार निवासी मौ0 कोटकलां कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ने साईबर ठगी द्वारा खाते से 20,000/- रुपये काटे जाने के संबंध में थाना शिकारपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया। इस सूचना पर थाना शिकारपुर साईबर क्राईम हेल्प डेस्क टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदिका के 20,000/- रुपये वापस कराये गये। आवेदिका द्वारा थाना शिकारपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर