बुलंदशहर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 04-09-2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे/निशादेही से चोरी का सामान तथा सामान खरीदने वाले 03 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. सुहैल पुत्र कमरूद्दीन निवासी जहाँगीराबाद बस अड्डे के पास 40 फुटा रोड थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2. फरमान पुत्र मतलूब निवासी सी ब्लॉक तीसरी मंजिल काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
3. फैजान पुत्र गफ्फार निवासी जे ब्लॉक तीसरी मंजिल काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
4. सूफियान पुत्र रिजवान निवासी जी ब्लॉक दूसरी मंजिल काशीराम कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
5. विपिन मित्तल पुत्र स्व0 सन्तोष कुमार मित्तल निवासी मौहल्ला शेखसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
6. मुरसलीन पुत्र मौ0 शफीक निवासी ग्राम गंगेरूआ थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
7. अय्यूब पुत्र रफीक निवासी मौ0 रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
8. एक बाल अपचारी
बरामदगी का विवरणः-
1. 18.600 किग्रा0 कॉपर तार
2. 01 झटका मशीन
3. 01 बैटरा
4. 01 इन्वर्टर
5. 04 किग्रा ट्यूबवैल की मोटर का तार
6. 01 ई-रिक्शा नं0 UP-13AT-6313 (घटना मे प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त सुहैल, फरमान, फैजान, सूफियान व बाल अपचारी शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा निर्माणाधीन मकान से विद्युत तार व खेतो मे लगे ट्यूबवेल से चोरी करने की घटना कारित की जाती है तथा चोरी का सामान कबाड़ी की दुकान करने वाले अभियुक्त विपिन, मुरसलीन व अय्यूब को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01/06/2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गिनौरा शेख के जंगल मे लगे एक ट्यूबवैल से दीवार काटकर ट्यूबवैल की मोटर, झटका मशीन व इन्वर्टर बैटरा चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस- 312/24 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17/04/2024 की रात्रि मे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गंगानगर कॉलोनी से एक निर्माणाधीन मकान से विद्युत तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअस- 231/24 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 15/08/2024 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुण्डाखेडा के जंगल मे लगे एक ट्यूबवैल से मोटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअस- 737/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर