स्याना। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सराय नहर पटरी मार्ग से ईरानी गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर नगर में ज्वैलरी शॉप में जालसाजी कर चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से ज्वैलरी शॉप से चोरी सीओ प्रखर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 18 जून को शातिर चोरों द्वारा नगर के मौहल्ला चौहट्टी स्थित सर्राफा व्यापारी सुभाषचंद वर्मा की ज्वैलरी शॉप पर जालसाजी कर सोने का सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। विनय ज्वेलर्स के मालिक सुभाषचंद वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। बृहस्पतिवार को पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा सराय नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला ठाणे महाराष्ट्र निवासी अख्तर सैयद, जिला ठाणे महाराष्ट्र निवासी फिरोज हुज्जत अली जाफरी व थाना नेरल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र निवासी निसार बुंनदु शाह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से सोने के चार पेंडिंल, चार टॉप्स, 46 कान की छोटी रिंग, दो ताबीज, तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल फोन, 150 रुपए की भूटानी मुद्रा, दो पेनकार्ड, दो आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड व 6831 रुपए की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त ईरानी गैंग के शातिर चोर है जिनपर जनपद सहित अन्य राज्यों के थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times