खबर पल पल की

May 15, 2025 8:02 am

खबर पल पल की

May 15, 2025 8:02 am

दिल्ली सिटी स्कूल के रजोरिषि ने हाईस्कूल में मारी बाजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीबीनगर। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली सिटी स्कूल के छात्र रजोरिषि चक्रवर्ती ने हाईस्कूल में 500 में से 496 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली सिटी स्कूल के चेयरमैन डॉ. गौतम आर्य ने बताया कि रजोरिषि चक्रवर्ती बहुत होनहार छात्र है। विद्यालय के सभी अध्यापक गण छात्र की मेहनत व लगन से बहुत उत्साहित हैं। रजोरिषि चक्रवर्ती के पिता इसी स्कूल में अध्यापक हैं।

बताया कि राजोरिषि का सपना इंटर के बाद आई आई टी कर सिविल सर्विसेज में जाने का है। राजोरिषि मूल रूप से कलकत्ता का रहने वाला है व उसके पिता राजीव चक्रवर्ती दिल्ली सिटी स्कूल में ही अंग्रेजी विषय के अध्यापक हैं। उसकी माता जी नाबानिता प्राइमरी की कक्षाओं में पढ़ाती हैं। बताया कि राजोरिषि कभी टीवी व मोबाईल नहीं देखता। दिल्ली सिटी स्कूल के चेयरमैन डॉ. गौतम आर्य ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर इसका प्रमाण भी दिया है। स्कूल में डे बोर्डिंग की सुविधा को भी अभिभावकों ने सराहा है। बताया कि स्कूल में और बेहतर परिणाम के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

Vishal Gupta
Author: Vishal Gupta

संवाददाता बीबीनगर

2
1

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!