स्याना। मंगलवार को नगर के बीडीएम स्कूल का सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वी व 12वी का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर छात्र छात्रा खुशी से झूम उठे। छात्र छात्राओं ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। बीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में युवराज आनंद ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, हिमांशु गौतम ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय व तनिक सिंघल ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। वही, कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में फरियाल खान ने 94.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, मान्या गुप्ता ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय व सरगम सिरोही ने 91.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10 में प्राची चौधरी ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम, नेहा कुमारी ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर द्धितीय व आर्यन राय ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times