स्याना। शुक्रवार को नगर के हिन्द पब्लिक स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती पर छात्रों ने उन्हें नमन किया। स्कूल प्रधानाध्यापिका इंदु रानी ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सर्वाधिक प्रसिद्ध योद्धाओं में से एक थे। उनके पिता राणा उदय सिंह सिसोदिया वंश के 12वे राजा थे। समाजसेवी ललित त्रिवेदी ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था। महाराणा प्रताप का जीवन हमें कठिन समय में भी संघर्ष कर मजबूत बने रहने को प्रेरित करता हैं। इस दौरान मानसी, तानिया, खुशी, आदित्य, इशिका, व तनिष्क आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times