बीबीनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने स्याना तहसील में तैनात तहसीलदार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाकियू ने चेतावनी दी है कि यदि तहसीलदार के मामले में जल्द कारवाई नहीं की गई तो 19 मई को ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील स्याना का घेराव किया जायेगा।
शनिवार को बीबीनगर में सहकारी संघ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने स्याना तहसीलदार अजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि जनता दरबार में आने वाले फरियादियों को धमकाया जाता है। बताया कि तहसील क्षेत्र के एक किसान को उसी के नलकूप में बंद करा दिया गया व बिना कोर्ट आदेश के भूमाफियाओं द्वारा फसल को जोतकर जमीन पर अवैध कब्जा कराया गया।
पंचायत में सीओ स्याना प्रखर पांडेय को बुलाकर जिलाधिकारी बुलंदशहर के नाम का एक ज्ञापन सौपा गया। पंचायत में चेतावनी दी गई कि स्याना तहसीलदार पर जल्द कारवाई नहीं की गई तो आगामी 19 मई को भाकियू (अराजनीतिक) ट्रैक्टर मार्च निकाल कर तहसील का घेराव करेगी। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान, तहसील अध्यक्ष यशपाल सिंह, बीबीनगर ब्लॉक अध्यक्ष आलोक राठी, मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, निरंजन लाल शर्मा, गंगासरण, दीपक कुमार व भवतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। वही, इस संबंध में तहसीलदार स्याना अजय कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जो आरोप लगा रहे हैं वे गलत है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर