खबर पल पल की

April 30, 2025 8:43 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:43 pm

कासगंज ब्लॉक के गांव नगला बैरा में मुख्य मार्ग पर गिरा विद्युत पोल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–तीन दिन पूर्व हुई बारिश में मुख्य मार्ग पर गिरा पोल, ग्रामीण परेशान

–बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पानी को भी तरसे ग्रामीण

 

मोहनपुरा कासगंज। पिछले हफ्ते शुक्रवार रात्रि से जनपद में तेज हवाओं, बरसात और ओलावृष्टि के कारण कासगंज ब्लॉक के गांव नगला बैरा की मुख्य सड़क पर विद्युत पोल टूट कर गिर गया। इस घटनाक्रम में सड़क पर पोल और विद्युत तार गिरने से विद्युत आपूर्ति के साथ आवागमन भी बाधित हुआ है। इनवर्टर आदि डाउन होने से विद्युत उपकरण शोपीस बन गए और ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस गए हैं। कामकाजी युवकों को मोबाइल, लैपटॉप एवं अन्य उपकरणों को चार्ज करने के लिए अन्य गांव जाना पड़ रहा है। यह गांव विद्युत उपकेंद्र नगला पीपल के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत कर्मचारियों को घटनाक्रम के बारे में अवगत कर दिया गया, साथ ही विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी गांव के कई लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है किंतु कोई सुनवाई नहीं की गई है। शिकायत करने वालों में शिवम पाठक, नीलेश कुमार, नीरज शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, सत्यनारायण पाठक, रामजी लाल, रघुवेश, रमेश चंद, सतीश चंद, अजय पाठक, दीपक शर्मा एवं सुभाष आदि ग्रामीण प्रमुख हैं। सभी ग्रामीणों ने उक्त समस्या का अति शीघ्र निदान कराए जाने की मांग की है।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!