स्याना। सोमवार को नगर में समाजवादी पार्टी नगर सचिव अथर चौधरी के आवास पर पीडीए की जनपंचायत आयोजित हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी वर्ग को एकजुट करने का सपाइयों ने आह्वान किया। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री राकेश त्यागी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चरम पर है। भाजपा सरकार में महंगाई, हत्या व चोरी सहित अपराधों से समाज का प्रत्येक वर्ग त्रस्त है। किसानों मजदूरों, युवाओं का उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को सम्मान केवल सपा देने में सक्षम है। नगर अध्यक्ष चौधरी शफीक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल है। पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक गठबंधन है। जनपंचायत की अध्यक्षता चौधरी शफीक व संचालन रामबाबू जाटव ने किया। इस दौरान अबरार हाशमी, अमित गुप्ता, मतलूब कुरैशी, सुरेंद्र जाटव व मारूफ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter