स्याना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीबीनगर मार्ग से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मोबाईल टावर में चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से टावर से चोरी किया गया आरआरयू, एक बैटरी सेल, 30 हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते आठ फरवरी को शातिर चोरों द्वारा नगर के मेडिसन मार्केट में लगे इंडस कंपनी के टावर से आरआरयू चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इंडस कंपनी के सुपरवाइजर राजकुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। रविवार की रात्रि पुलिस टीम द्वारा बीबीनगर मार्ग पर बंबे के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव गोविंदपुर थाना डिबाई निवासी आशीष राघव, गांव लेहटोई थाना जंवा जिला अलीगढ़ निवासी सचिन चौहान व शहीदनगर साहिबाबाद थाना शालीमार गार्डन जिला गाजियाबाद निवासी मौहम्मद खालिद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से टावर से चोरी किया गया आरआरयू, एक बैटरी सेल, 30 हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर है जिनपर जनपद के अन्य थानों में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Author: Pawan Kumar
Reporter
1 thought on “पुलिस ने टावर में चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार”
Good Work..