स्याना। सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू लोकहित के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी कपिल सिरोही के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बालेश्वर शर्मा को सौंपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। कपिल सिरोही ने कहा कि तहसील क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से आलू, मटर, सरसों व आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जांच कर किसानों को तत्काल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राहत राशि दिलाई जाए व पुनर्विचार कर गन्ने के समर्थन मूल्य को 400 रुपए घोषित किया जाए। भाकियू तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसानों व मजदूरों को भी दिया जाए। अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू बड़े आन्दोलन को मजबूर होगी। इस दौरान अमरजीत सिंह, केहर सिंह, अजय कुमार, ताहिर खान, लीला सिंह व नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter