खबर पल पल की

April 30, 2025 8:45 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:45 pm

महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह प्रारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीबीनगर। यूपी के जिला बुलंदशहर के बीबीनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय तेरहवाँ वार्षिक क्रीड़ा समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए एड़ी शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जीनत जैदी व क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। तदोपरांत बैज अलंकरण के चरण को पूर्ण करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

महाविद्यालय की प्रचार्या ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की युवाओं को खेल की भावना से खेल खेलते हुए इसे अपने जीवन चर्या का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। खेल के द्वारा एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है जिसमें एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वस्थ मस्तिष्क के द्वारा ही नए विचार उत्पन्न किए जा सकते हैं जो समाज को सही दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने खेल के नियम, मर्यादा व अनुशासन की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत आज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया है।

महाविद्यालय में बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, गोला फेंक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा रिया मोहन और बंदना मोहन ने किया। कार्यक्रम में बालिका वर्ग से डॉ. ललिता, भारती, पूजा राय, नाज़मीन, डॉ. अंजली गर्ग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालक वर्ग में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. जीत सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शरद कुमार भटनागर, आयुष, मुकेश सैनी, कुंवर शर्मा व हरेंद्र सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Vishal Gupta
Author: Vishal Gupta

संवाददाता बीबीनगर

4
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!