स्याना। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनवाने की मांग की। विधायक ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के अलावा 1000 गायों की क्षमता वाली गौशाला, मल्टीसिटी हॉस्पिटल, 50 गांवों में ओपन जिम, मिनी स्टेडियम, मेडिकल कालेज व यूनिवर्सिटी की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान चरन सिंह लोधी, अंकुर व धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter