–गाड़ी में सवार विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित
स्याना। शाहजहांपुर जिले में सोमवार दोपहर को गाय आगे आने से स्याना विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गाड़ी में सवार विधायक सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
स्याना विधायक देवेंद्र लोधी गाड़ी से पीलीभीत के बरखेड़ा में विधायक स्वामी प्रवक्तानंद को महामंडलेश्वर बनाए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। निगोही के गांव हसोआ के समीप अचानक सामने गाय आगे आने से गाड़ी टकरा गई। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार किसी के भी चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा मौके पर पहुंचे। विधायक सलोना कुशवाहा ने दूसरी कार मंगाई। इसके बाद विधायक देवेंद्र सिंह लोधी बरखेड़ा के लिए रवाना हो गए।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times