बीबीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आँखों के विशाल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 110 मरीजों की आँखों की जांच की गई जबकि मोतियाबिंद से पीड़ित 23 मरीजों को ऑपरेशन के लिए नोएडा भेजा गया।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि नोएडा से आई केयर हॉस्पिटल की टीम ने आँखों के मरीजों की जांच की। चिकित्सकों द्वारा 110 लाभार्थियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरान्त 23 मोतियाबिन्द के लाभार्थियों का चयन करके उन्हें आप्रेशन के लिए आई केयर अस्पताल नोएडा भेज दिया गया। टीम में डॉ. मनोज कुमार, रुद्रदत्त शर्मा, यतींद्र कुमार सिंह, तनुज कुमार, प्रवीण तेवतिया, कपिल कुमार, ध्रुव कुमार, आदेश कुमार व शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर