खुर्जा। अलीगढ़ गाजियाबाद हाइवे पर देहात थाना के निकट गुरुवार दोपहर को कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई और उसके साथ मौजूद रिश्तेदार युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।
खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहा के पास वाल्मीकि कॉलोनी निवासी नैना (26) निजी काम से गुरुवार को बुलंदशहर जा रही थी। उसके साथ चचेरा भाई आकाश भी था। दोपहर को करीब 12 बजे नैना और आकाश बाइक से वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त वह लोग धरपा बिजली घर पर मीटर की समस्या के लिए गए थे। वह दोनों जब बिजली घर से बाहर की ओर आ गए और खुर्जा की ओर जाने लगे।
तभी खुर्जा नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नैना और आकाश दूर जाकर गिरे। वहीं राहगीरों ने कार को वहीं रोक लिया। चालक मौके से भाग गया, तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर नैना को मृत घोषित कर दिया और आकाश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही जटिया अस्पताल पर पीड़ित परिजन पहुंच गए। मृत नैना को देख परिजन बिलख उठे, जिनको अन्य लोगों ने ढांढस बांधा। खुर्जा देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया है। कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times