स्याना। जनपद बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी में एक मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलते वक्त तालाब के पास जा पहुंचा था। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि सात फरवरी को दो वर्षीय प्रीत घर के बाहर खेल रहा था। मासूम प्रीत खेलते हुए घर के पास ही तालाब के पास पहुंच गया। प्रीत खेलने के दौरान तालाब में डूब गया। जैसे ही प्रीत के तालाब में डूबने की जानकारी परिजनों को मिली तभी परिजनों द्वारा तत्काल मासूम को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और प्रीत की मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक प्रीत के पिता मजदूरी करते हैं। प्रीत की मौत की सूचना से घर में लोगों की भीड़ लगी हुई है। पूरे गांव में शोक की लहर है। मासूम को देख लोग अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पा रहे हैं।
घटना की सूचना पर स्याना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times