डिबाई। उत्तराखंड के अल्मोडा में 38वें राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश योगासन टीम की ओर से जनपद बुलंदशहर के कस्बा डिबाई की बेटी इन्दु मथूरिया ने कांस्य पदक जीतकर जनपद बुलंदशहर के साथ-साथ अपने गृहनगर डिबाई का नाम भी रोशन किया है। इन्दू मथूरिया डिबाई के रमेश चंद्र मथूरिथा धरमपुर रोड निवासी की बेटी व डिबाई तहसील में लेखपाल रहे छत्रपाल सिंह की भतीजी है। वह फिलहाल हरिद्वार की पतंजलि यूनिवर्सिटी में एम ए योगा साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है। इन्दू मथूरिया को खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में पहले भी एक मैडल भी मिल चुका है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times