48 घंटे में परिवार समेत हत्या की धमकी
बुलंदशहर। सिकंदराबाद के कोतवाली ककोड़ कस्बे देहात के गांव सैंदमपुर निवासी संजू सोलंकी ने तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। जिसमें 48 घंटे में परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी ससुराल रबूपुरा के गांव तकीपुर में है। रबूपुरा पुलिस को उसके साले ने दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व जिला फतेहपुर निवासी युवती से संपन्न हुआ। छह माह पूर्व उसकी सास, ससुर व बड़ी साली आये और आठ माह की गर्भवती उसकी पत्नी को यह कहकर अपने साथ ले गए कि उसका प्रसव मायके में कराया जायेगा। नवंबर में वह अपनी ससुराल गया। जहां ससुराल वालों ने गाली-गलौज, मारपीट कर उससे बीस हजार की नकदी व मोबाइल छीन कर भगा दिया। चार फरवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोनकर्ता ने उसे पत्नी का मामा बताते हुए विवाहिता की मौत होने की जानकारी दी। मौत का जिम्मेदार उसे व उसके रिश्तेदार को बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
