–-गे डेटिंग एप पर युवक को सैक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर मकान में बुलाकर बनाया बंधक।
–वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे 60 हजार रुपए
गाजियाबाद। जिले की मधुबन बापूधाम पुलिस ने डेटिंग एप ग्राइन्डर पर लोगो के साथ दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों ने लोहियानगर निवासी युवक यतिन डैंगरी को सैक्सुअल एक्टिविटी का झांसा देकर किराये के मकान में बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 60 हजार रुपये हड़प लिए।
नग्न अवस्था में बनाया वीडियो
कविनगर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते करीब 10 दिन पूर्व लोहियानगर निवासी यतिन डैंगरी से ग्राइन्डर एप के माध्यम से संपर्क कर गिरोह के सदस्य अजय ने युवक को एनडीआरएफ रईसपुर रोड स्थित एक मकान में बुलाया। वहां पहुंचने पर यतिन डैंगरी को मौजूद पांचों आरोपी ने जबरन मारपीट कर उसके कपड़े उतारकर नग्नावस्था में वीडियो बनाई व हत्या करने की धमकी देते हुए क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने पांच में से तीन आरोपियों रिंकू निवासी रेलवे रोड संबोली एक्सटेंशन थाना हर्ष विहार दिल्ली, अजय कुमार निवासी ग्राम शाहपुर भगौदा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ और शुभम उर्फ सम्राट निवासी ग्राम उकसिया थाना रोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके साथी कुलदीप और कपिल अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
एसीपी ने बताया कि गिरोह के फरार दोनो सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times