जहांगीराबाद। रविवार को नगर में 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगरपालिका मे पालिकाध्यक्ष किशनपाल लोधी व अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। वही, नगर के मुख्य बाज़ार मे मुखर्जी की मूर्ति पर भाजपा नगराध्यक्ष कैलाश सैनी के नेतृत्व में स्थित शहीद स्मारकों पर दीप जलाए और पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कोतवाल प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी ने कोतवाली प्रांगण मे ध्वजारोहण किया जिसमें समस्त स्टाफ ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।कोतवाल प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि हम सभी देशवासियों को आपसी एकता दिखाकर पूरी दुनिया को तरक्की और शांति की राह दिखाने की पहल करें। उन्होंने महापुरुषों और शहीदों के कार्यों से प्रेरणा लेने की अपील की। नगर पालिका परिषद में ध्वजारोहण के समय पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर, प्रधान लिपिक उधम सिंह, राजू कंप्यूटर ऑपरेटर, अशोक कुमार, धर्मवीर सिंह, प्रधान लिपिक जगदीश सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कांत वार्ष्णेय, मुकेश भारद्वाज अध्यक्ष ठेकेदार संघ नगर पालिका जहांगीराबाद, महिपाल लोधी, कैलाश सैनी, संजय लोधी, ज्ञानेश लोधी, रामपाल सिंह लोधी, गोपाल बंसल व विनय शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर