स्याना। सीओ स्याना दिलीप सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ को बधाई दी है।
सिद्धार्थ नगर जनपद के बिसकोहर बाजार गांव निवासी दिलीप सिंह 1989 में सब इंस्पेक्टर पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।1997 में इंस्पेक्टर बने और 2014 में सीओ बनकर सराहनीय कार्य किए। सीओ पद पर रहते हुए उन्होंने नोएडा में डकैती की घटना का खुलासा किया। जेवर में हाईवे पर ताबड़तोड़ लूट करने वाले दो लुटेरों को पकड़ा। खुर्जा में सीओ रहते हुए उन्होंने एक ज्वैलर्स की हत्या और लूट के मामले में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब वह सीओ स्याना हैं। सीओ बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी व यूपी टीम के कोच भी रह चुके हैं। सीओ को छह वर्ष पूर्व भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से नवाजा गया था। उन्हें विभाग में सराहनीय सेवाओं के लिए दोबारा राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिलेगा। लखनऊ से सूची जारी कर दी गई है। एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ को बधाई दी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times