स्याना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर में पब्लिक इंटर कॉलेज, भूकनसरन गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज व इंदिरा गांधी कन्या इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नगर में प्रभातफेरी निकाली व मतदाताओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को प्रभात फेरी का शुभारंभ एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रभात फेरी नगर के गढ़ बस स्टैंड से शुरू होकर मैन बाज़ार, कोतवाली मार्ग व बीबीनगर मार्ग से होकर तहसील कार्यालय में आकर सम्पन्न हुई। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। तहसीलदार अजय कुमार ने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 बीएलओ तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया। इस दौरान नायब तहसीलदार बालेश्वर शर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा व तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times