स्याना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नरसेना मार्ग से एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर बाइक चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने होमगार्ड के कब्जे से बीते शनिवार को नगर के कोतवाली मार्ग से चोरी की गई एक बाइक बरामद की है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को स्याना कोतवाली में तैनात अभियुक्त होमगार्ड द्वारा नगर के कोतवाली मार्ग से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। नगर के पट्टी डहर निवासी कुशलपाल त्यागी ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव रजापुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ निवासी होमगार्ड राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त होमगार्ड के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times