खबर पल पल की

May 1, 2025 5:17 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 5:17 am

ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। बरेली-मथुरा मार्ग पर गुरुवार को एक निजी अस्पताल के समीप ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई। उसे जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के दौरान अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दोनों ही सोरों स्टेडियम में हो रहीं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने जा रहीं थी। सदर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली

 

सड़क हादसे में 19 वर्षीय शिवानी पुत्री नरेश निवासी जखारुद्रपुर नगला भूड़ की मौत हो गई। वह अपनी सहेली 19 वर्षीय छाया पुत्री जयसिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोरों स्टेडियम खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जा रहीं थी। जब वह 11 बजे कॉलेज से निकलकर बाईपास के समीप एक निजी अस्पताल के समीप पहुंची तो तो वह अपनी सहेली इशरत का इंतजार करने रुक गई। तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गई। हादसे पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों छात्राओं को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल छात्रा छाया को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। सदर एसडीएम संजीव कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। वहीं कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

मृतक शिवानी भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके दो भाई हैं। जिनमें एक भाई 16 वर्षीय अजय और दूसरा 10 वर्षीय विजय है। उसके पिता मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करते हैं।

 

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!