ऊंचागांव। जिला बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र में गन्ने के ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। घायल व्यक्ति को ऊंचागांव सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
थाना स्याना क्षेत्र के गांव वैराफिरोजपुर निवासी 45 वर्षीय पीतम पुत्र केसरी मंगलवार की देर शाम को साइकिल पर सवार होकर थाना नरसेना क्षेत्र के गांव भड़काऊ अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। भड़कऊ नहर पुल के समीप स्याना की ओर जा रहे गन्ने लदे ट्रक ने सामने से साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को ऊंचागांव सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina